Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CISF में कांस्टेबल पदों भर्ती, वैकेंसी, एलिजिबिलिटी और चयन प्रक्रिया समेत जानें हर एक डिटेल

CISF में कांस्टेबल पदों भर्ती, वैकेंसी, एलिजिबिलिटी और चयन प्रक्रिया समेत जानें हर एक डिटेल

फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। CISF में कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स नीचे खबर में पात्रता, वैकेंसी समेत सभी जरूरी विवरण को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 26, 2025 16:57 IST, Updated : Feb 26, 2025 16:57 IST
सीआईएसएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती (सांकेतिक)
Image Source : FILE सीआईएसएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती (सांकेतिक)

अगर आप फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। नीचे खबर में आइए पात्रता, वैकेंसी, सिलेक्शन प्रोसेस और रजिस्ट्रेशन डेट्स संबंधी डिटेल को विस्तार से जानते हैं। 

कब से शुरू होंगे आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू होगी। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवार 5 मार्च से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अपर

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1161 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • कांस्टेबल/रसोइया: 493 पद
  • कांस्टेबल/मोची: 9 पद
  • कांस्टेबल/दर्जी: 23 पद
  • कांस्टेबल/नाई: 199 पद
  • कांस्टेबल/धोबी: 262 पद
  • कांस्टेबल/सफाईकर्मी: 152 पद
  • कांस्टेबल/पेंटर: 2 पद
  • कांस्टेबल/बढ़ई: 9 पद
  • कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन: 4 पद
  • कांस्टेबल/माली: 4 पद
  • कांस्टेबल/वेल्डर: 1 पद
  • कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक: 1 पद
  • कांस्टेबल/एमपी अटेंडेंट: 2 पद

क्या है आवेदन करने के लिए पात्रता? 

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता (अर्थात नाई, बूट निर्माता/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) होनी चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ीकरण, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। परीक्षा के ये सभी चरण CISF द्वारा विभिन्न भर्ती केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 

यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी चूक, 12वीं के स्टूडेंट्स को थमाया गलत प्रश्नपत्र, पेपर दोबारा कराए जाने की मांग

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement