Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CGBSE Exams 2024: 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के लिए शुरू हुए आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं पंजीकरण

CGBSE Exams 2024: 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के लिए शुरू हुए आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं पंजीकरण

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई), रायपुर ने सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई और सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए खुली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 11, 2023 23:52 IST, Updated : Oct 11, 2023 23:52 IST
सीजीबीएसई  10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के लिए पंजीकरण शुरू(सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के लिए पंजीकरण शुरू(सांकेतिक फोटो)

Chhattisgarh Board 10th & 12th Registration 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।  यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई और सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए खुली है। इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने के लिए, इच्छुक और योग्य छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।

कब है लास्ट डेट

ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ राज्य बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है जबकि विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक आवेदन जमा करने का विकल्प है।  

महत्वपूर्ण तारीखें

  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ)- 10 से 31 अक्टूबर 2023
  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ)- 1 से 15 नवंबर 2023
  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (विशेष विलंब शुल्क के साथ)- 16 से 30 नवंबर 2023

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं पंजीकरण  कैसे करें 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर जाएं और जहां क्लास 10 और 12 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया हो, वहां पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, डीओबी, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि भरें और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट कर दें।
  • अब अपना एग्जाम चुनें और जो रजिस्ट्रेशन फीस कही जा रही हो, वो भरें और ध्यान रहे कि सारी जानकारी ठीक से भरी गई हो।
  • अब सारे डिटेल चेक कर लें और फॉर्म सबमिट कर दें. इसका प्रिंट निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकता है।
  • परीक्षा का सिलेबस भी बोर्ड की वेबसाइट पर दिया हुआ है. इसे वहां से चेक कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं: क्या है इजराइल की रिजर्व्ड आर्मी

ये हैं दुनिया के 5 सबसे जहरीले जीव, पल भर में सुला देते हैं मौत की नींद 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail