Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Central Sector Scheme Of Scholarship 2023 के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता और जरूरी बातें; ये रहा डायरेक्ट लिंक

Central Sector Scheme Of Scholarship 2023 के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता और जरूरी बातें; ये रहा डायरेक्ट लिंक

CBSE की तरफ से कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सेंट्रल सेक्टर स्कीम के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करल सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 15, 2023 12:24 IST, Updated : Oct 15, 2023 12:24 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना (सीएसएसएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति के लिए अपने आवेदन Scholars.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं। बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के साथ-साथ पिछले पुरस्कारों के नवीनीकरण के लिए आवेदन खुले हैं। नए आवेदन और नवीनीकरण दोनों के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। 

ऑफिशियल नोटिस 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "वर्ष 2023-24 के लिए 'कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना' के लिए ऑनलाइन आवेदन, वर्ष 2022 के लिए पहला नवीनीकरण, दूसरा नवीनीकरण वर्ष 2021 के लिए, वर्ष 2020 के लिए तीसरा नवीनीकरण, और वर्ष 2019 के लिए चौथा नवीनीकरण राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।"

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि आवश्यक हो, तो उन्हें अपने आवेदन अपने संस्थानों द्वारा मान्य कराने चाहिए, जिसमें मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करना शामिल हो सकता है। इस आवश्यकता का अनुपालन करने में विफलता आवेदन को अमान्य कर देगी।

छात्रवृत्ति योजना 2023 के पात्र होने के लिए किन मानदंडों को पूरा करना होगा 

  • बारहवीं कक्षा के छात्रों को अपने संबंधित परीक्षा बोर्ड में सफल आवेदकों के बीच 80वें प्रतिशत से ऊपर रैंक करना होगा।
  • नियमित कार्यक्रमों में नामांकित (पत्राचार या दूरस्थ पाठ्यक्रम नहीं)।
  • 4.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार से हैं।
  • शैक्षणिक संस्थानों से कोई अन्य छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त नहीं होनी चाहिए।
  • डिप्लोमा उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

इस स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें आवेदन 
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए छात्र इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले एनएसपी की आधिकारिक वेबसाइट Scholars.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, सीबीएसई सीएसएसएस छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिंक को ढूंढें और क्लिक करें।
  • फिर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद निर्देशानुसार एप्लीकेशन पूरा करें और सबमिट करें।
  • आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर अफने पास रख लें। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें: JAM 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें अब क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख

क्या है इजराइल की रिजर्व्ड आर्मी

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail