नई दिल्ली: सीबीएसई के वार्षिक सहोदय सम्मेलन (CBSE Annual Sahodaya Conference) का 26वां सत्र 11-12 दिसंबर को डिजिटल माध्यमों से आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26वें सत्र का मुख्य विषय है ‘चुनौतीपूर्ण समय में क्षमता निर्माण करना.'‘सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्सेज' उन संबद्ध स्कूलों का समूह है, जो स्कूली शिक्षा में पठन-पाठन के सर्वश्रेष्ठ तरीकों और नवाचार रणनीतियों को साझा करने के लिए स्वैच्छिक रूप से एकजुट होते हैं.
साथ ही, पाठ्यक्रम तैयार करने, मूल्यांकन, अध्यापन और शिक्षकों की अन्य नियमित क्षमता निर्माण में सहयोग करते हैं. वर्तमान में देशभर में 200 से अधिक सीबीएसई सहोदय स्कूल समूह संचालित हो रहे हैं. सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक', कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा. ''