कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के छात्रों के लिए गणित के 2 लेवल शुरू किए हैं। इससे छात्रों के पास दो विकल्प हैं स्टैडर्ड और बेसिक। छात्रों के पास विकल्प को चुनने की आजादी भी रहती है, वे जिसे चाहे चुन सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी तर्ज पर जल्द ही कक्षा 9वीं और 10वीं के साइंस और सोशल साइंस यानी विज्ञान और सामाजिक विज्ञान (स्टैडर्ड और एडवांस्ड) सब्जेक्ट सिलेक्शन के लिए नया स्ट्रक्चर बनाने का प्लान बन रहा है, जिसे 2025-26 एकेडमिक ईयर के बाद लागू किया जा सकता है।
अभी अंतिम फैसला लेना बाकी
सीबीएसई करिकुलम कमेटी की बैठक में इसका प्रपोजल दिया गया था, अब बोर्ड को इस पर अपना अंतिम फैसला देना है। यदि इस पर फैसला आ जाता है तो करिकुलम में बदलाव तय होगा। इससे छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे स्टैडर्ड और एडवांस्ड में कौन-सा ऑप्शन चुनना चाहेंगे। इसमें से छात्रों ने अगर एडवांस्ड लेवल चुना तो उनका स्टडी मैटेरियल, स्टैडर्ड मैटिरियल से अलग होगा और परीक्षा में सवाल भी अलग पूछे जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
कब होगा लागू?
बोर्ड ने NCERT के साथ मिलकर नेशनल करिकुलम के फ्रेम पर बात होगी। NCERT, स्कूली एजुकेशन और क्लास सिलेबस पर केंद्र सरकार को सलाह देता है। बता दें कि NCERT ने पहली कक्षा, दूसरी, तीसरी और छठवीं कक्षा के लिए नया सिलेबस जारी किया है। ऐसा माना जा रहा कि साल 2025 की शुरुआत में कुछ और क्लासेस के लिए सिलेबस जारी किया जा सकता है।
पहले ही गणित में स्टैडर्ड और बेसिक का ऑप्शन हो चुका है लागू
2024-25 बोर्ड कक्षा 10वीं में दो लेवल पर एक ही सब्जेक्ट डेट है। इसमें, मैथ स्टैंडर्ड और बेसिक चुनने वाले छात्र के लिए सिलेबस बराबर हैं, पर प्रश्न पत्र और प्रश्न का लेवल बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग आता है। यह एकेडमिक ईयर 2019-20 से ही शुरू है।
ये भी पढ़ें: