CBSE बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के 2023 और 2024 के टॉपरों के लिए खुशखबरी है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार कुल 97 टॉपर्स को सम्मानित करेगी। सरकार CBSE टॉपरों के साथ JAC, ICSE के भी टॉपरों को सम्मानित करेगी। ये सम्मान खुद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षामंत्री वैद्यनाथ राम अपने हाथों से देंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षारता विभाग ने यह प्रस्ताव सीएम सोरेन के पास भेजा है।
भेजा गया प्रस्ताव
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसमें कहा गया कि झारखंड सरकार स्टेट टॉपर को 3 लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को 2 लाख रुपये और थर्ड टॉपर को 1 लाख रुपये देगी। साथ ही 60,000 रुपये तक की कीमत का एक लैपटॉप और 20,000 रुपये तक की कीमत का एक स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। बता दें कि समारोह की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तय होगी इसकी जानकारी टॉपर्स छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को दे दी जाएगी।
दोनों सालों के टॉपर्स होंगे सम्मानित
साल 2023 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को उस समय सम्मानित नहीं किया जा सका था। ऐसे में राज्य सरकार इस साल 2023 और 2024 के तीनों बोर्ड (JAC, ICSE और CBSE) के टॉपरों को सम्मान देगी। जानकारी दे दें कि तीनों बोर्ड में साल 2023 में 54 छात्र-छात्रा ऐसे हैं जो 10वींव 12वीं में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आए थे। वहीं, 2024 में तीनों बोर्डों में 43 छात्र-छात्रा पहले 3 स्थान पर आए हैं।
इस माह होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार इसी माह समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यह सम्मान देगी। टॉपरों में कई ऐसे भी होंगे जो राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे होंगे। उन्हें भी समय पर जानकारी दी जाएगी, ताकि समारोह में आने के लिए समय पहले से मिल सके।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में बंद कर दिए गए कई जिलों के स्कूल, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
आज जारी होगा नीट यूजी के लिए दूसरे चरण को अलॉटमेंट रिजल्ट, कैसे करना है डाउनलोड?