Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CBSE ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', जानें क्या है मामला

CBSE ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', जानें क्या है मामला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। CBSE के इस कदम के बाद, स्कूलों को अपनी कार्यप्रणाली के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 14, 2024 12:22 IST, Updated : Sep 14, 2024 12:22 IST
CBSE ने 27 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Image Source : PTI(FILE) CBSE ने 27 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने संबद्धता उपनियमों और मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने बोर्ड के नियमों के अनुपालन की जांच के लिए इन स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सीबीएसई ने बोर्ड के उपनियमों के कई उल्लंघन पाए, खासकर नामांकन और उपस्थिति प्रथाओं के संबंध में।

मामले में स्कूलों को अपनी कार्यप्रणाली के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। निरीक्षण से पता चला कि स्कूलों ने कक्षा 11 और 12 में ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा दर्ज की थी जो फिजिकली क्लासेज में उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा, स्कूलों द्वारा बनाए गए उपस्थिति रिकॉर्ड में विसंगतियां पाई गईं, जिससे सीबीएसई नियमों के अनुपालन पर संदेह पैदा हुआ। इसके अलावा, कुछ संस्थान बोर्ड द्वारा निर्धारित बुनियादी ढांचे के मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए।

ऑफिशियल नोटिस

सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'इन निष्कर्षों के जवाब में, सीबीएसई ने 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है - इनमें से 22 दिल्ली के दो क्षेत्रों से और 5 अजमेर क्षेत्र से हैं। इन नोटिसों में स्कूलों को अपने नामांकन प्रथाओं, बुनियादी ढांचे के मानकों और बोर्ड के अन्य मानदंडों के पालन के बारे में स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता है।'

अजमेर रीजन 

  • विद्या भारती पब्लिक स्कूल
  • प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय
  • शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल
  • लॉर्ड बुद्ध पब्लिक स्कूल

दिल्ली रीजन 

  • आदर्श जैन धार्मिक शिखा सदन 
  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर 
  • नवीन पब्लिक स्कूल 
  • सीएच बलदेव सिंह मॉडल स्कूल 
  • एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल 
  • पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल 
  • केआरडी इंटरनेशनल स्कूल 
  • संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल 
  • हीरा लाल पब्लिक स्कूल 
  • एम आर भारती मॉडल एसआर सेकेंडरी स्कूल 
  • भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल 
  • ध्रुव पब्लिक स्कूल 
  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल 
  • यूएसएम पम्बिक स्कूल 
  • आरडी इंटरनेशनल स्कूल 
  • विवेकानंद स्कूल 
  • हंसराह मॉडल स्कूल 
  • बीएस इंटरनेशनल स्कूल 
  • राहुल पब्लिक स्कूल 
  • खेमो देवी पब्लिक स्कूल 
  • बीआर इंटरनेशनल स्कूल

ये भी पढ़ें- हरियाणा का कौन सा जिला सबसे कम साक्षर है? जानें

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement