Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CBSE Exam: सीबाएसई कक्षा 10वीं और 12वीं स्पेशल परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

CBSE Exam: सीबाएसई कक्षा 10वीं और 12वीं स्पेशल परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 02, 2025 23:49 IST, Updated : Apr 02, 2025 23:52 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डेटशीट चेक कर सकते हैं। 

जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 7 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा 11 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को उन सभी संबंधित छात्रों के संज्ञान में लाएं जिन्हें छूट दी गई है। इसके अलावा, उम्मीदवार पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र से ही परीक्षा देंगे। इसके अलावा, बोर्ड ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर करें। 
  • इतना करते ही आपके सामने नोटिस एक अलग पेज पर खुल जाएगा। 
  • अब छात्र-छात्राएं इसे चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में छात्र-छात्राएं डेटशीट का एक प्रिंट आउट ले लें। 

Direct link

वहीं, सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हुईं और 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी। देश और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में बैठने के पात्र थे। अधिक संबंधित जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement