Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नीट मामला: CBI ने अपनी तीसरी चार्जशीट में इन 21 लोगों को बनाया आरोपी, अब तक 49 आरोपियों को किया जा चुका अरेस्ट

नीट मामला: CBI ने अपनी तीसरी चार्जशीट में इन 21 लोगों को बनाया आरोपी, अब तक 49 आरोपियों को किया जा चुका अरेस्ट

नीट पेपर चोरी मामले में सीबीआई ने अपनी तीसरी चार्जशीट दाखिल की। इसमें सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है जिनके नाम नीचे खबर में पढ़े जा सकते हैं। तीसरी चार्जशीट 5500 से ज्यादा पेज की है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Akash Mishra Updated on: October 07, 2024 21:04 IST
CBI ने अपनी तीसरी चार्जशीट में 21 लोगों को बनाया आरोपी- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) CBI ने अपनी तीसरी चार्जशीट में 21 लोगों को बनाया आरोपी

सीबीआई ने नीट पेपर चोरी मामले में तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है। ये चार्जशीट 120 बी, 108, 201, 380, 409, 411, 420 आईपीसी, सेक्शन 13(2), 13(1)(a) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत पटना सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई। सीबीआई ने जिन 21 लोगों को आरोपी बनाया उनके नाम नीचे देखे जा सकते हैं। 

  1. राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह
  2. सुरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ मोई
  3. राकेश रंजन उर्फ रॉकी
  4. शशिकांत पासवान उर्फ शशि उर्फ पासु
  5. अभिनास कुमार उर्फ बंटी
  6. करन जैन
  7. कुमार शानू
  8. राहुल आनंद
  9. चंदन सिंह
  10. सुरभि कुमारी
  11. दीपेंद्र शर्मा
  12. कुमार मंगलम विश्नोई
  13. रौनक राज
  14. सन्दीप कुमार
  15. अमित कुमार
  16. संजय कुमार
  17. रंजीत कुमार बीयूरा उर्फ पिंटू
  18. अमित प्रसाद महाराणा उर्फ मन्नू
  19. धीरन कुमार पांडा
  20. सुशांता मोहण्टी
  21. पंकज कुमार उर्फ आदित्य

5500 से ज्यादा पेज की है तीसरी चार्जशीट

तीसरी चार्जशीट 5500 से ज्यादा पेज की है। इसमें सीबीआई ने 298 विटनेस के बयान, 290 डॉक्यूमेंट्स, 45 मैटीरियल ऑब्जेक्ट्स शामिल किए हैं। जांच में सामने आया कि नीट यूजी 2024 क्वेश्चन पेपर हजारीबाग के OASIS स्कूल के कंट्रोल रूम से 5 मई 2024 की सुबह चुराया गया था, जब ट्रंक बैंक वॉलेट से सुबह 8 बजे स्कूल पहुंचे थे। आरोपी पंकज कुमार को प्रिंसिपल अहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज ने साजिश रचकर कंट्रोल रूम में एंट्री कराई थी। 

पंकज ने पेपर की फोटो लेकर अपने दोस्त को भेजी थी

पंकज कुमार ने ट्रंक के हिंज को टेम्पर किया जिसमें नीट के पेपर्स थे और एक प्रश्न पत्र(Question Paper) निकाल कर उसकी फोटो ली और पेपर वापस रखकर कंट्रोल रूम से बाहर आ गया। पंकज ने ट्रंक को खोलने के लिए एक आधुनिक टूल का इस्तेमाल किया था जिसको सीबीआई ने पंकज कुमार के घर से रीकवर किया था, स्कूल से निकलकर पंकज ने अपने साथी सुरेंद्र को पेपर फोटो दीं जो हजारी बाग के राज गेस्ट हाउस में रुका हुआ था।

पेपर को राज गेस्ट हाउस में किया गया प्रिंट

राज गेस्ट हाउस में चोरी किए गए पेपर को प्रिंट किया गया और सॉल्वर्स के एक ग्रुप को दिया गया जिनके नाम विजकर्ण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद, चंदन सिंह, सुरभि कुमारी, दीपेंद्र शर्मा, रौनक राज, सन्दीप कुमार, अमित कुमार थे। ये सभी एमबीबीएस के स्टूडेंट्स है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मेरिट पर सीट हासिल की थी। इन सभी स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया था, इन स्टूडेंट्स ने एक साथ मिलकर पेपर को सॉल्व किया था। Botany, zoology इसके बाद कैमिस्ट्री और फिर एंड में फिजिक्स के पेपर को सॉल्व किया गया।

पेपर को ऐसे भेजा गया दूसरी जगहों पर  

सुलझाए हुए पेपर को उन कैंडिडेट्स को डिस्ट्रीब्यूट किया गया जो राज गेस्ट हाउस में मौजूद थे। हजारीबाग के गेस्ट हाउस में पेपर को बांटकर सॉल्व पेपर को स्कैन किया गया और डिजिटली दूसरी जगहों पर भेजा गया, जहां पर आरोपियो ने इसे रिसीव किया। इसके बाद गैंग मेम्बर्स ने सॉल्व्ड पेपर की कॉपी प्रिंट कराई और फिजिकली प्रेजेंट कैंडिडेट्स को दी। 

केवल एडवांस पेमेंट करने वाले कैंडिडेट्स को ही बुलाया था लोकेशन पर  

जिन कैंडिडेट्स ने एडवांस में पेमेंट की थी बस उन्ही कैंडिडेट्स को पेपर बांटने वाली लोकेशन पर बुलाया गया था। इन कैंडिडेट्स को 12.15 बजे के बाद उनके एग्जाम सेंटर जाने दिया गया पर अपने साथ पेपर की कॉपी ले जाने के लिए मना किया गया था। हर लोकेशन पर आरोपियों ने सॉल्व पेपर की कॉपी को डिस्ट्रॉय किया। कैंडिडेट्स से कॉपी वापिस लेकर जला दी गईं। इन लोकेशन पर कैंडिडेट्स को मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं थी।

अभी तक 40 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं

बता दें कि लर्न प्ले स्कूल से जला हुआ पेपर मिला था और पेपर पर कोड वर्ड के जरिए सीबीआई पटना और फिर हजारीबाग पहुंची। इसके बाद सीबीआई ने गैंग मेम्बर्स और सॉल्वर गैंग की पहचान की। सीबीआई ने उन 144 स्टूडेंट्स की पहचान की जिन्होंने अलग-अलग लोकेशन से चोरी के पेपर से फायदा उठाया था। अभी तक 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें मुख्य साजिशकर्ता और सॉल्वर्स शामिल है। अभी तक 40 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की गई हैं और जांच लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें-  

आखिर Cold Drink की प्लास्टिक बोतल नीचे से क्यों नहीं होती समतल? जानें वजह 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement