इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (IIM) बेंगलुरु आज देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए CAT-2022(Common Admission Test 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। बता दें कि एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे। CAT एग्जाम 27 नवंबर 2022 को होना तय है। CAT का एग्जाम लगभग 150 शहरों में बनाए गए एग्जाम सेंटर में किया जाना है।
ऐसा होगा CAT एग्जाम का पैटर्न
अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम में 2-2 घंटे के तीन हिस्से होंगे- वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimact.ac.in पर जाएं।
2- इसके बाद CAT admit card पर क्लिक करें
3- इसके बाद अपनी आईडी से लॉग इन करें।
4- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि CAT से IIM संस्थानों के अलावा कई अन्य संस्थानों में भी एडमिशन मिलता है। आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में नॉन IIM इंस्टीट्यूट हैं, जहां CAT स्कोर आधार पर MBA और अन्य मैनेजमेंट कोर्सों में एडमिशन मिल जाता है।