
12वीं पास करने के बाद युवा किसी ऐसे कोर्स की तलाश में होते हैं जिन्हें करने के बाद वे जल्द से जल्द नौकरी करना शुरू कर दें। इसके लिए वे खूब रिसर्च करते हैं और जान-पहचान वाले, रिश्तेदारों और बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशविरा भी करते हैं। बड़ों से सलाह मिलती तो है पर वह टीचर, डॉक्टर आदि बनने की सलाह देते हैं, जिसमें नौकरी को लेकर थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सों के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें करने के बाद आपको जल्दी नौकरी मिलने के आसार बन जाते हैं।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
अगर आप मैथ से 12वीं पास है और इंजीनियर बनने का सपना है तो आप बीटेक कर सिविल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियरिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर जल्दी नौकरी चाहिए तो आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको 15 लाख तक सालाना पैकेज की नौकरी देश-विदेश में मिल सकती है।
मरीन इंजीनियरिंग
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के अलावा आप मरीन इंजीनिरिंग पर भी ध्यान दे सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप नेवी में नेवल आर्किटेक्ट और मरीन इंजीनियर बन सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको आसानी से 12 लाख तक के पैकेज की नौकरी मिल सकती है।
जेनेटिक इंजीनियरिंग
अगर आप मरीन इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग दोनों नहीं करना चाहते हैं तो आप जेनेटिक इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप रिसर्च साइंटिस्ट या फिर जेनेटिक इंजीनियर पद पर नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको शुरुआत में 10 लाख तक के पैकेज आसानी से मिल सकते हैं।
BMLT (बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी)
अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप एमबीबीएस या बीडीएस या फिर बीएमएएस की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं लेकिन इसमें आपको काफी वक्त लग सकता है। लेकिन अगर आपको जल्दी नौकरी पानी है तो आप BMLT कोर्स कर सकते हैं। इससे आप पैथालॉजिस्ट या फिर लैब टेक्निशियन की नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद छात्रों को 6 लाख रुपये तक की नौकरी मिल सकती है।
BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरिपी)
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार एक और कोर्स पर ध्यान दे सकते हैं, इस कोर्स के बाद आप किसी भी बड़े हॉस्पिटल में फिजियोथेरिपिस्ट की नौकरी कर सकते हैं या फिर किसी सुधार गृह में रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट की नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको 6 लाख तक के पैकेज की नौकरी आसानी से मिल सकती है।
CMA (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी)
अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है तो आप चार्टेड अकाउंटेंट, या कंपनी सेक्रेटेरी बनने पर ध्यान देते हैं, इनमें थोड़ा ज्यादा समय छात्रों का लगता है, हालांकि सेलेक्शन होने के बाद आप खूब पैसे कमाते हैं, लेकिन अगर आपको जल्दी सफल होना है तो आप सीएमए यानी कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी कोर्स कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप सीए का काम कर सकते हैं। वहीं टैक्स कंसल्टेशन का काम भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप 4 से 12 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट: शादी में बैंड बजाने वाले शख्स की बेटी बनी टॉपर, रोजाना इतने घंटे पढ़ती थी