Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 10वीं के बाद कौन-सा स्ट्रीम बना देगा आपका करियर? जानें क्या है सही?

10वीं के बाद कौन-सा स्ट्रीम बना देगा आपका करियर? जानें क्या है सही?

कई राज्यों के कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी किए जा सकते हैं, ऐसे में 10वीं के बाद छात्रों का क्या करना चाहिए, इसके बारे में आइए जानते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 31, 2025 14:20 IST, Updated : Mar 31, 2025 14:20 IST
career tips
Image Source : FREEPIK कक्षा 10वीं के बाद कौन-सा स्ट्रीम?

बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए, जल्द अन्य राज्यों के भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 10वीं पास होते ही छात्रों को 11वीं के लिए अपना स्ट्रीम चुनना होता है, कुछ छात्र आसानी से अपना स्ट्रीम चुन लेते हैं, लेकिन अधिकतर किसी न किसी असमंजस में रहकर यह नहीं कर पाते और अपने रिश्तेदारों के दवाब में आकर कोई अन्य स्ट्रीम चुन लेते हैं फिर बाद में वे जीवन भर उसे कोसते रहते हैं। ऐसे में आइए हम आज बताते हैं कि कौन-सा स्ट्रीम आपके लिए सही है?

जानकारों का कहना है कि कक्षा 10वीं छात्रों की फाउंडेशन होती है, ऐसे में अब कैसी बिल्डिंग बनानी है, यह नींव के स्ट्रक्चर पर ही तय हो जाए तो बिल्डिंग मजबूत होगी, यानी कि कक्षा 10वीं के बाद ही अपने इंटरेस्ट वाली स्ट्रीम चुनना ही सबसे बेहतर विकल्प है। ऐसे में आइए समझते हैं कि कैसे करें फैसला?

करियर और भविष्य को देखते हुए ले फैसला

छात्रों को चाहिए की जब वे अपना स्ट्रीम चुन रहे हैं तो वे यह भी सोचे कि 10 साल बाद वे उस स्ट्रीम में कौन-सा रोल निभाना पसंद करेंगे, सैलरी या आय कितनी होनी चाहिए, पैसे का स्कोप कितना है। अगर आपको अपना भविष्य दिख रहा तो आप जरूर उसे चुन लें जिसके बारे में आप सोच रहे हों।

प्रेशर में न आएं

अक्सर छात्र अपने रिश्तेदारों के दबाव में आकर स्ट्रीम चुन लेते हैं जो कि सही नहीं है। अगर आपको कोई सब्जेक्ट पसंद है, समझ अच्छे से आता है तो उसी में अपने 12वीं का भविष्य सोचें। जैसे अगर घर वाले साइंस कह रहे और आपको इंग्लिश पढ़ना अच्छा लगता है तो आपको आर्ट स्ट्रीम लेना बेहतर रहेगा।

अपनी क्षमता जरूर तोलें

आप कक्षा 10वीं में जिस सब्जेक्ट में प्रवीण हो उसी के साथ आगे बढ़ना बेहतर रहेगा, अगर आपको समझ नहीं आ रहे तो एक बार अपने रिजल्ट और टेस्ट में सब्जेक्टवाइस नंबर जरूर देखें आपको अंदाजा हो जाएगा।

टीचर की ले सकते हैं मदद

अगर फिर भी कुछ समझ नहीं आ रहे तो बेहतर है कि आपको पढ़ाने वाले शिक्षक से सलाह-मशविरा करें, वे आपको इसके लिए गाइड करेंगे। वे आपकी कमजोरी व ताकत दोनों पहचानते हैं।

ये भी पढ़ें:

​JEE Main 2025 दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से कैसे है बचना? जानें यहां

School Holidays List: अप्रैल महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां जानें अपनी छुट्टियां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement