Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CAPF कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए होम मिनिस्ट्री ने लिया बड़ा फैसला, नहीं जाना तो होगा पछतावा

CAPF कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए होम मिनिस्ट्री ने लिया बड़ा फैसला, नहीं जाना तो होगा पछतावा

CAPF कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए होम मिनिस्ट्री ने एक अहम फैसला लिया है। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब हिन्दी व इंग्लिश के अलावा CAPF कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 15, 2023 13:29 IST
Amit shah- India TV Hindi
Image Source : PTI केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

गृह मंत्रालय ने CAPF कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने ये फैसला किया है कि हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफ परीक्षा आयोजित की जाएगी। गृह मंत्रालय ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इससे सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा। बता दें कि इस एएससी द्वारा कांस्टेबल(GD),परीक्षा आयोजित की जाती है। इस भर्ती में देश के लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। जानकारी के मुताबिक, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

कब से होगी परीक्षा?

ये भर्ती परीक्षा 01 जनवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। गृह मंत्रालय ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफ परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि यह सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देगा। बता दें इस फैसले से लाखों युवाओं को फायदा होगा।

कौन-कौन भाषाओं में होगी परीक्षा?

हिन्दी और इंग्लिश के अलावा जिन भाषओं में एग्जाम आयोजित होंगे- असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़,तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी, कोंकणी। गृहमंत्रालय का मानना है कि इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा/ क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देगें तो उनके सेलेक्शन की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस फैसले के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

ये भी पढ़ें-

गुजरात: सरकारी भर्ती परीक्षा में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, 11 साल से चल रहा था घोटाला; 36 लोग गिरफ्तार

DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, ये रही डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement