![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
BIS Recruitment 2024: नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर आज से शुरू होगी। एक बार शुरू होने के बाद जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना हो वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें।
BIS Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 345 पदों को भरा जाएगा।
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक- 128
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक- 78
- सहायक अनुभाग अधिकारी- 43
- निजी सहायक- 27
- तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)- 27
- आशुलिपिक- 19
- वरिष्ठ तकनीशियन- 18
- सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त)- 1
- सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले)- 1
- सहायक निदेशक (हिंदी)- 1
- सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन)- 1
- तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन)- 1
सहायक निदेशक की भूमिका वाले ग्रुप ए पदों और सहायक अनुभाग अधिकारी और निजी सहायक जैसे ग्रुप बी पदों के लिए, उम्मीदवारों को अगले चयन चरण में आगे बढ़ने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन), वरिष्ठ तकनीशियन और तकनीशियन की भूमिकाओं के लिए, उम्मीदवारों को संबंधित अनुशासन में और कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
BIS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों और बीआईएस में कार्यरत कर्मचारियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
अन्य उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें- SSC CGL टियर 1 परीक्षा आज से शुरू, जानें एग्जाम हॉल में किन वस्तुओं पर है प्रतिबंध
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं दीपिका पादुकोण?