Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Bihar Board: BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर, किन तारीखों पर होगी इंटर और मैट्रिक की परीक्षा; देखें डिटेल्स

Bihar Board: BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर, किन तारीखों पर होगी इंटर और मैट्रिक की परीक्षा; देखें डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) की तरफ से वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 07, 2024 13:31 IST, Updated : Dec 07, 2024 16:56 IST
BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर
Image Source : PEXELS BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी 7 दिसंबर को आगामी वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डी०एल०एड० प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, डी०पी०एड० परीक्षा एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के वर्ग-6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा इत्यादि से संबंधित वार्षिक परीक्षा का विवरण शामिल है। इसकी घोषणा  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने की। 

कब से कब तक होगी इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा

  • जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
  • वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 को 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। 
  • इंटरमीडिएट और मैट्रिक दोनों परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

बता दें कि बीएसईबी ने पहले कक्षा 12 के छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किए थे ताकि वे अपने विवरण में सुधार कर सकें, जिसकी समय सीमा 12 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई थी। इसके अलावा, बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को समय पर रिपोर्ट करना आवश्यक है, क्योंकि देर से आने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए बिहार दसवीं और इंटरमीडिएट मॉडल पेपर 2025 को अपलोड कर दिया है। जो छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा (10वीं या 12वीं) में शामिल होंगे, वे ,सभी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Board 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, किस दिन कौन सी परीक्षा? देखें पूरी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement