Bihar Board class 10th Answer Key: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए एक खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं या मैट्रिक फाइनल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी देख सकते हैं। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के सभी थ्योरी विषयों के पेपर में 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे।
कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि छात्रों को इन प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, तो वे इसके विरुद्ध 14 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
कैसे करें ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले उम्मीदवार आघिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उत्तर कुंजी मैट्रिक परीक्षा 2024 के संबंध में आपत्ति दर्ज करें वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अगली विंडो पर, रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉगिन करें।
- फिर आखिरी में आपत्तियां या प्रतिक्रिया सबमिट करें
बता दें कि बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा 15 से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को एक फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था। ऐसी उम्मीद है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त होने के बाद जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है? जानें कैसे बन सकते हैं