बीएससी नर्सिंग में एडमिशन (BSc Nursing Admission 2022) के बीच ही दाखिले के नियम बदल गए। अब तक छात्र के सामने एक बड़ा सवाल था कि क्या बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए NEET जरूरी है। इस पर इंडियन नर्सिंग काउंसिल की लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक, बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए नीट में कम से कम 50 फीसदी नंबर लाना जरूरी है। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए क्लास 12 में फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में मिले नंबरों को आधार बनाना होगा।
दाखिले के बीच आया फैसला
दरअसल, बीएससी नर्सिंग राउंड 1 के एडमिशन हो गए हैं। अदालत ने कहा कि उसे नहीं छेड़ा जाएगा। हालांकि, नया क्राइटेरिया बाकी के बची सीटों पर लागू होगा। यानि अब जिन भी छात्रों को बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना है उन्हें महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maha CET Cell) की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करनी होगी। इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको महाराष्ट्र सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर मिल जाएंगी।
क्या कहा अदालत ने
इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने NEET UG के बजाय 12वीं के मार्क्स के आधार पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कराने का फैसला सुनाया है। दरअसल, प्राइवेट नर्सिंग स्कूल और कॉलेज मैनेजमेंट एसोसिएशन (PNSCMA) द्वारा जून 2022 में एक सर्कुलर जारी हुआ था जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई थी, उसी पर हाईकोर्ट का फैसला आया है।
उस सर्कुलर में कहा गया था कि राज्य में BSc Nursing कोर्स में एडमिशन इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा जारी क्वालिफाईंग क्राइटेरिया के आधार पर होगा। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट इस संबंध में कहा था कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा अप्रैल 2022 में जारी क्राईटीरिया के अनुसार राज्य या तो 100 नंबरों के एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर या फिर NEET में मिले 50 परसेंटाइल या इससे ज्यादा पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं।