बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से आज यानी 10 जुलाई 2023 को सहायक प्रोफेसर कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग लिखित (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा आंसर-की को जारी कर दिया गया है। उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्श विंडो को खोल दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स को जारी की गई आंसर-की पर आपत्ति है, वो सभी अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां 21 जुलाई तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना, 800001 पर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा को 26 मई को आयोजित किया गया था। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेटस् आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उत्तर कुंजी वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें।
- आखरि उस पेज का एक प्रिंट ले लें।