Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BPSC 70th CCE Prelims 2024: क्या बदल गई परीक्षा की तारीख, आयोग ने जारी किया नोटिस

BPSC 70th CCE Prelims 2024: क्या बदल गई परीक्षा की तारीख, आयोग ने जारी किया नोटिस

जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, उन सभी के लिए एक खबर है। बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख नहीं बदली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 17, 2024 11:59 IST, Updated : Nov 17, 2024 12:00 IST
बीपीएससी  70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की नहीं बदली एग्जाम डेट
Image Source : PEXELS बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की नहीं बदली एग्जाम डेट

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने क्लियर कर दिया है कि बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें इस परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर से आगे बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 किए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे को बिहार लोक सेवा आयोग ने भ्रामक और फर्जी बताया। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।  

आयोग द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से क्लियर हो गया कि बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा  13 दिसंबर और 14 दिसंबर को ही होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, BPSC 70वीं CCE के बारे में कोई भी आधिकारिक अपडेट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा। बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन विंडो 4 नवंबर को समाप्त हो गई। मूल रूप से, परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया।

कितने पदों पर होनी है भर्ती? 

आयोग ने शुरूआत में इस भर्ती के लिए 1929 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन बाद में इसे  2,027 कर दिया गया। अब 2027 पदों पर भर्ती के लिए इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले महीने की शुरुआत में जारी हो सकता है, जिसे कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। 

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड? 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक खोलें
  • इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें- बिहार में एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है? 

ये हैं टॉप 6 फास्टेस्ट ग्रोइंग नौकरियां, एक भी मिल गई तो लाइफ सेट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement