Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BMC बैंक में निकली JEA और PO पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए कितना पढ़ा लिखा जरूरी

BMC बैंक में निकली JEA और PO पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए कितना पढ़ा लिखा जरूरी

अगर आप Bank में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक में जेईए और पीओ पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की शैक्षिक योग्यता क्या है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 07, 2024 16:11 IST, Updated : Dec 07, 2024 16:11 IST
BMC में निकली JEA और PO पदों पर भर्ती
Image Source : FILE BMC में निकली JEA और PO पदों पर भर्ती

Bank Jobs: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने जूनियर कार्यकारी सहायक (जेईए) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bmcbankltd.com पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।  जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 है। 

कितने पदों पर है भर्ती? 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 135 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इसमें- प्रोबेशनी ऑफिसर के लिए 60 पद

जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के लिए 75 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट(कम से कम 50 %) होना चाहिए। 
  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम एज 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bmcbankltd.com पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर पीओ और जेईए पदों के लिए आवेदन करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा। 
  • अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद अपना विवरण सत्यापित करें और फॉर्म जमा करें।
  • फिर पेज को सहेजें और भविष्य की ज़रूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
  • आखिरी में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें- 

UP PCS J 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट का UPPSC को आदेश, सीलबंद लिफाफे में पेश करें आंसर-शीट्स; जानें मामला

Bihar Board 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, किस दिन कौन सी परीक्षा? देखें पूरी डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement