Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार TET 2023 को लेकर बड़ा फैसला, ऐज लिमिट में कैंडिडेट्स को छूट; पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार TET 2023 को लेकर बड़ा फैसला, ऐज लिमिट में कैंडिडेट्स को छूट; पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने घोषणा की है कि सभी कैटेगरी के माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में चार साल तक की छूट दी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 03, 2023 12:43 IST, Updated : Sep 03, 2023 12:48 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

बिहार स्टेट TET में शामिल होने वाले उम्मीदावरों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने घोषणा की है कि सभी कैटेगरी के माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के उम्मीदवारं को ऊपरी आयु सीमा में चार साल तक की छूट दी है। इस संबंध में आधिकारकि वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है। उम्मीद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस को देख सकते हैं। 

'हाई कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया फैसला'

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने कहा कि ऐसा पटना उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद किया गया है। कोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को परीक्षा के लिए अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार करने का आदेश दिया। इसे ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने बिहार एसटीईटी आवेदन ऑनलाइन 2023 लिंक को फिर से खोल दिया था। उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक अपना बिहार एसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 जमा करने की अनुमति दी गई थी। आयु में छूट पेपर 1, पेपर 2 दोनों के उम्मीदवारों पर लागू होगी।

'दो शिफ्टों में होगी परीक्षा'
बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा 4 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।बोर्ड पहले ही 30 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। जिन लोगों ने अभी तक बिहार एसटीईटी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे bsebstet.com की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसा कर सकते हैं। 

ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड को डाउनलोड  
बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं
होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा
बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

दस्तावेज़ डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में और किसी त्रुटि की रिपोर्ट करने के लिए, वे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर: 06122232074 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं: tetbihar23@gmail.com

ये भी पढ़ें: BPSC 32वीं बिहार न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा में हुए थे शामिल, तो पढ़ लें ये खबर; जारी हुआ अहम नोटिस
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement