Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार STET 2024 के परिणाम जारी, 70.25 फीसदी कैंडिडेट्स पास; डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बिहार STET 2024 के परिणाम जारी, 70.25 फीसदी कैंडिडेट्स पास; डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 18, 2024 16:56 IST, Updated : Nov 18, 2024 17:01 IST
बिहार STET 2024 के परिणाम जारी
Image Source : FILE बिहार STET 2024 के परिणाम जारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने आज यानी 18 नवंबर 2024 को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट को बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया गया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। 

परिणाम देखने के लिए, अभ्यर्थियों को यूजर आईडी के रूप में अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। 

Direct Link

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 4,23,822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें पेपर-1 (कक्षा 9-10 शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा) में 2,63,911 अभ्यर्थी और पेपर-2 (कक्षा 11-12 शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा) में 1,59,911 अभ्यर्थी शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता का परचम लहाराया है।

Bihar STET 2024 Result: कैसे करें चेक 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर, BSEB STET 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका BSEB STET परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement