आगामी साल 2025 में बिहार के सभी सरकारी स्कूल और मदरसों में छुट्टियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से हॉलीडे कैलेंडर (अवकाश तालिका) जारी कर दिया गया है। इस बार इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है, जिनमें पूर्व एसीएस के.के पाठक एक आदेशों को एक बार फिर पलट दिया गया है। जिसके तहत अब महापुरुषों की जयंती के मौके पर राज्य के सभी स्कूलों और मदरसों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है।
कब होंगी सर्दी की छुट्टियां?
इसके अतिरिक्त सर्दियों की छुट्टियां (Winter Vacation) को भी लिस्ट में शामिल किया है। आगामी साल 2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य के सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। वहीं, गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) 2 जून से 21 जून तक होंगी। इसी तरह रक्षाबंधन के दिन भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। होली के लिए 2 दिनों (14 व 15 मार्च) की छुट्टियां रहेंगी। दुर्गा पूजा को लेकर भी 4 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, अब धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा के लिए सभी स्कूलों में 10 दिन तक छुट्टियां रहेंगी।
कुल कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और मदरसे?
कुल मिलाकर आगामी साल 2025 में बिहार के स्कूलों में 72 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले आगामी साल 2025 में 4 दिनों की ज्यादा छुट्टियां मिलने वाली हैं। इस कैलेंडर में NI एक्ट के तहत गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 6 जनवरी और 27 दिसंबर दोनों दिन छुट्टी दी गई है। साल 2025 में NI एक्ट के तहत 21 छुट्टियां दी गई हैं, जबकि ऐच्छिक छुट्टियां की लिस्ट में से आप कोई भी 3 चुने जा सकते हैं। सरकारी आदेश के तहत कुल 16 छुट्टियां मंजूर की गई हैं। बता दें कि NI एक्ट की तीनों छुट्टियां रविवार के दिन पड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: