Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. जल्द जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जानें कहां कर सकेंगे चेक

जल्द जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जानें कहां कर सकेंगे चेक

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के परिणाम जारी करेगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 29, 2024 23:24 IST, Updated : Oct 29, 2024 23:24 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी उन सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में जल्द ही सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की तरफ से जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की संभावना है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि पहले सीएसबीसी की वेबसाइट का पता csbc.bih.nic.in था जिसे अब बदलकर csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है। 

हालांकि परिणाम कौन से दिन और किस समय जारी किए जाएंगे, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाट पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे चेक। 

कब हुआ था एग्जाम 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा को 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के जरिए संगठन में कुल 21,391 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।  परिणाम घोषित करने से पहले, सीएसबीसी उत्तर कुंजी जारी करेगा और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करेगा। परिणामों की घोषणा के साथ ही बोर्ड श्रेणीवार कट-ऑफ अंक जारी करेगा।

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और पीएसटी/पीईटी शामिल है। बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीएसटी में उम्मीदवारों का मूल्यांकन न्यूनतम शारीरिक मानकों जैसे कि ऊंचाई, वजन और छाती के आधार पर किया जाएगा। पीईटी में उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस निर्धारित करने के लिए तीन गतिविधियाँ शामिल होंगी। ये गतिविधियाँ हैं दौड़/रेस, ऊंची कूद और गोला फेंक।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 17,87,520 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,38,154 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, जिनमें से 67 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें-  समंदर में दूरी मापने का क्या है पैमाना? जानें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement