Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार में भारी तादाद में निकलने जा रही सरकारी नौकरियां, सरकार ने किया 27 हजार से अधिक पदों का ऐलान

बिहार में भारी तादाद में निकलने जा रही सरकारी नौकरियां, सरकार ने किया 27 हजार से अधिक पदों का ऐलान

बिहार सरकार ने आज भारी संख्या में नौकरियां निकालने का ऐलान किया है, नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रिमंडल की मीटिंग की जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 08, 2025 15:01 IST, Updated : Apr 08, 2025 15:18 IST
jobs
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, बिहार सरकार कई योजना आदि का ऐलान पर ऐलान कर रही है। आज बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि वह प्रदेश के विभिन्न विभागों में सरकारी 27370 पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही 20016 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर बहाली के पूर्व सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत सेवाओं को दो कैडर में बांट दिया है।

स्वास्थ्य निदेशालय में ही होंगे 3 निदेशालय

सरकार के ऐलान के बाद अब स्वास्थ्य निदेशालय में ही 3 निदेशालय हो जाएंगे। इन निदेशालय में लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय। इसके तहत विभन्न लेवल पर 20016 पदों पर भर्ती की जानी है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में कुल 27 प्रस्ताव पास किए गए हैं।

कृषि विभाग में होगी भर्ती

बिहार कृषि विभाग में 2590 पदों के पुनर्गठन की मंजूरी भी नीतीश कुमार ने दे दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तहत प्रदेश के विभिन्न लेवल के कार्यालयों के लिए असिस्टेंट उर्दू ट्रांसलेटर के 3306 पदों पर बहाली भी स्वीकृत की गई है।

वहीं, मद्य निषेध उत्पाद के तहत नए उत्पाद रसायन प्रयोगशाला के लिए 48 पद सृजित किए गए हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी के 35 पदों को भी सृजित किया गया है।

बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति

सरकार ने प्रदेश भर के स्कूलों में नियमित निरीक्षण व मॉनिटरिंग के लिए बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 के गठन को भी स्वीकृति दे दी है। इसके तहत 1339 नए पदों को भी स्वीकृति दी गई है। इसमें असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर के 805 पदों को बीपीएससी भरेगा और इन्हीं में से प्रोन्नत होकर प्रखंडो में शिक्षा विकास पदाधिकारी तैनात होंगे।

ये भी पढ़ें:

​दिल्ली में फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूल पर कसी जाएगी नकेल, शिक्षा मंत्री ने किया वादा

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को SC से बड़ी राहत, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement