Bihar NEET PG counselling 2023: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की तरफ से आज यानी 31 जुलाई को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (PGMAC-2023) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर पीजीएमएसी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
क्या है लास्ट डेट
जारी शेड्यूल के मुताबिक पीजीएमएसी 2023 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 अगस्त है। उम्मीदवार 6 अगस्त से आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे। पीजीएमएसी 2023 रैंक कार्ड 9 अगस्त को जारी किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य परामर्श और पंजीकरण शुल्क के लिए केवल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग खाते या यूपीआई का उपयोग करके ₹2200 का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद'ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ऑफ बिहार पीजीएमएसी 2023' लिंक पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद पीजीएमएसी 2023 आवेदन पत्र भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: क्या होता है Flyover और ओवरब्रिज में अंतर, जानें