Bihar Legislative Council recruitment 2023: बिहार विधान परिषद ने सहायक, सहायक विधायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व याग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
लास्ट डेट और वैकेंसी डिटेल
- इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई यानी आज से शुरू होगी। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 21 अगस्त 2023 तक आवदेन कर सकेंगे,जो कि इसके लिए लास्ट डाट है।
- इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 107 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और बिहार के सभी आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के स्थायी निवासियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये है। जबकि, अन्य राज्यों के अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रूपये है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सहायक और सहायक विधायक अधिकारी पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। वहीं, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को पोस्ट के मुताबिक 25,500 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे बड़ा राज्य