Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार सरकार ने खोला छात्रों के लिए पिटारा, हर मिलेंगे 2000 रुपये; साथ खुलेंगे नए कॉलेज भी

बिहार सरकार ने खोला छात्रों के लिए पिटारा, हर मिलेंगे 2000 रुपये; साथ खुलेंगे नए कॉलेज भी

बिहार सरकार इस बार के बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के फिराक में है। सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने के दौरान बताया कि इस बार सरकार शिक्षा के लिए 60000 करोड़ रुपये आवंटित करने जा रही है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 03, 2025 19:35 IST, Updated : Mar 03, 2025 19:35 IST
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी
Image Source : PTI बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी

बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने छात्रों को लिए भी अपना पिटारा खोल दिया है। आज बिहार सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। इस बार बिहार सरकारी ने शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने बजट में 60 हजार करोड़ से अधिक राशि अलॉट की है। बजट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। साथ ही बिहार सरकार ने 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना का भी ऐलान किया है। साथ ही प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि भी दोगुनी कर दी है।

358 प्रखंडों में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज

विधानसभा में बजट पेश करते हुए बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के 534 प्रखंडों में से 358 प्रखंडों में अंगीभूत/राजकीय डिग्री कॉलेज नहीं है, इसलिए इन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक कॉलेज खोले जाएंगे। आगे कहा कि वर्ग 01 से 10 तक के सामान्य कैटेगरी के छात्रों (अल्पसंख्यक समेत) की स्कॉलरशिप दर को दोगुना किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से राज्य में नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। निजी जन भागीदारी के बुनियाद पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।

इन छात्रों को मिलेंगे 2000 रुपये प्रतिमाह

वहीं, आगे बजट में कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास अनुदान योजना के तहत छात्रावास अनुदान की वर्तमान दर 1000 है, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना यानी 2000 प्रतिमाह किया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी वाले 40 प्रखंडों में आवासीय विद्यालय नहीं हैं, यहां एक-एक 720 आवास वाले विद्यालय की स्थापना की जाएगी। फलस्वरूप 2025-26 वित्तीय वर्ष में 14 आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य की कक्षा 12वीं की इंग्लिश पेपर की परीक्षा हुई रद्द, जांच रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला

कब तक आएंगे बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट? यहां जानें संभावित तारीख

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement