Tuesday, October 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BSPHCL Recruitment 2024: बिहार में बंपर भर्ती, 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी; यहां पढ़ें हर एक डिटेल

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार में बंपर भर्ती, 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी; यहां पढ़ें हर एक डिटेल

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विज्ञापन संख्या 01/2024, 02/2024, 03/2024, 04/2024 और 05/2024 के तहत टेक्निकल ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 01, 2024 16:09 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार राज्य में बंपर भर्ती निकली है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी BSPHCL ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है। इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आज यानी 1 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं।  जानकारी दे दें कि इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 तक है, या यूं कहें कि आवेदन खिड़की इस तिथि तक खुली रहेगी। 

कितने और किन पदों पर होनी है भर्ती?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में 4,016 रिक्तियों को भर जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीबीटी के आधार पर किया जाएगा। 

  • टेक्नीशियन ग्रेड III - 2,156 पद
  • जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - 740 पद
  • पत्राचार क्लर्क - 806 पद
  • स्टोर सहायक - 115 पद
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ - 113 पद
  • सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ) - 86 पद

एलिजिबिलिटी क्या है?

एजुकेशनल क्वालिफकेशन:

  • टेक्नीशियन ग्रेड III - इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम।
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ) - इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक डिग्री।

एज लिमिट: 

  • टेक्नीशियन ग्रेड II और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष
  • अन्य पद: न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष

कैसे करें अप्लाई? 

अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • फिर उम्मीदवार इसके आवेदन लिंक पर जाएं और क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट्स अपना पहले तो रजिस्ट्रेशन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • इतना करने के बाद शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। 

आवेदन शुल्क

इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन के करने वाले अनारक्षित/ईबीसी/बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 375 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। पेमेंट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement