
जो छात्र इस साल की बिहार बोर्ड परीक्षा(10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा) में शामिल होंगे, उन सभी के लिए एक खबर है। बिहार बोर्ड परीक्षा के शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से होना है। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होनी है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में लीन हैं। इस बीच बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ जरूरी गाडलाइन जारी की हैं। इनमें से एक तो ऐसी है कि उलंघ्घन करने पर संबंधित उम्मीदवार को परीक्षा से दो साल के लिए बैन किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र(12वीं कक्षा की परीक्षा) पर अगर देरी से पहुंचते हैं और गेट से जबरन दाखिल होने या बाउंड्री कूदकर परिसर में की कोशिश करते हैं तो उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। दूसरी भाषा में कहें तो परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचे उम्मदवार अगर एग्जाम सेंटर में जबरन घुसते हैं तो ऐसे मामले को Criminal trespass माना जाएगा और संबंधित विद्यार्थी को 2 साल के लिए एग्जाम से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से जानकारी साझा की है।
बोर्ड ने यह भी बताया है कि इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर में एंट्री की परमिशन दी जाएगी। अगर उम्मीदवार लेट होते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। वहीं, 10वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी और 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें-
बिहार बोर्ड परीक्षा: एग्जाम सेंटर में एंट्री को लेकर जारी किया गया जरूरी नोटिस, पढ़ें यहां डिटेल