
किसी ने सच ही कहा है कि होनहार वीरवान के होत चिकने पात.. इस कहावत को आज बिहार के एक बेटी अंशु कुमारी ने चरितार्थ किया है। आज बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है। इस रिजल्ट में कुल 38 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इन्हीं में से एक हैं अंशु कुमारी, अंशु कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप 5 में जगह बनाई है। अंशु कुमारी ने इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 469 अंक नंबर हासिल किए हैं।
हासिल की टॉप 5 में जगह
हरि प्रसाद दास जैन महाविद्यालय की कॉमर्स की छात्रा अंशु कुमारी ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 5 में जगह बनाई है, अंशु कुमारी को बोर्ड एग्जाम में कुल 469 अंक हासिल हुआ है और उनका कुल पास प्रतिशत 93.8% है। टॉपर अंशु भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के मेला रोड की निवासी है। अंशु के पिता एक वित्त रहित कॉलेज में सोशल साइंस के शिक्षक है और माँ गृहणी है। अंशु के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई हैं, अंशु अपने दोनों भाईयों की इकलौती बहन है।
अंशु के टॉपर बनने के बाद परिवार में जश्न का माहौल है। वहीं अंशु ने अपने सफलता पर बात करते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद थी कि मैं जिला टॉपर बनूंगी लेकिन स्टेट टॉपर बन गई। अंशु ने ये भी बताया कि अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को देती हूं।
बैंक पीओ बनने का है सपना
वही इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद अंशु अब बैंक पीओ बनना चाहती है और अपने पूरे सफलता का श्रेय अपनी माता और अपने टीचर को देना चाहती है। अंशु ने अपनी पढ़ाई में यूट्यूब का भी सहारा लिया था और आगे भी अपनी तैयारी में यूट्यूब का सहारा लेना चाहती है। अंशु को स्टोरी लिखना और म्यूजिक सुनना पसंद है। अंशु एक सुदूरवर्ती इलाके से आती है। यह भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिहिया प्रखंड के मेला रोड की मूल निवासी हैं। शुरू से ही अंशु को अपनी सफलता को लेकर निश्चिंत थी कि उन्हें नाम रोशन करना है। अंशु ने आज प्रदेश भर में नाम रोशन कर अपनी माता पिता को भी गौरवान्वित किया है। अंशु के दो भाई भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है।
(रिपोर्ट- मनीष सिंह)
ये भी पढ़ें:
आटा चक्की मिस्त्री की पोती ने रचा बिहार बोर्ड में इतिहास, प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान