
Bihar Board 12th Toppers: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट बीते कल (25 मार्च 2025) को घोषित हो चुका है। परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस वर्ष टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 रैंकर्स के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। सरल भाषा में कहें तो इस वर्ष बिहार बोर्ड टॉप 5 रैंकर्स को पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी पुरुस्कार राशि देगा।
किसे कितने मिलेंगे रुपये?
नीचे दिए बिंदुओं के माध्यम से छात्र-छात्राएं इनाम के तौर पर टॉप 5 रैंकर्स को मिलने वाली राषि को समझ सकते हैं।
- इस वर्ष, तीनों स्ट्रीम के रैंक 1 पाने वाले कैंडिडेट्स को ₹1 लाख के बजाय ₹2 लाख दिए जाएंगे।
- दूसरे और तीसरे रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स को क्रमशः ₹75,000 के बजाय ₹1.5 लाख और ₹50,000 के बजाय ₹1 लाख दिए जाएंगे।
- चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले प्रत्येक कैंडिडेट को ₹15,000 के स्थान पर ₹30,000 मिलेंगे।
- बिहार बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया जाएगा। बोर्ड ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत टॉपर्स के लिए स्कॉलरशिप राशि में भी संशोधन किया है।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
तीनों स्ट्रीम के टॉप रैंकर्स को अब 2,500 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगी। बता दें कि इससे पहले पहले यह राशि 1,500 रुपये प्रति माह थी। छात्रवृत्ति तीन साल, चार साल, पांच साल या पाठ्यक्रम के अंत तक दी जाएगी, जो इसकी अवधि पर निर्भर करेगी।
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम में कुल 86.50 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच किया गया था। बिहार बोर्ड ने लगातार सातवें साल देशभर में सबसे पहले कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा टॉपर: किसान की बेटी ने किया कमाल, यूट्यूब से पढ़ाई कर बनाई टॉप 5 में जगह