Bihar Board 10th class Scrutiny: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)/ बिहार बोर्ड ने 10वीं कुछ दिन पहले ही 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं उनके लिए एक जरूरी खबर है। बिहार बोर्ड की तरफ से आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। तो जो छात्र-छात्राएं अपने मार्क्स से सेटिसफाइड नहीं हैं वे आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
आपको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 16,10,657 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 13,05,203 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इस वर्ष, बिहार बोर्ड मैट्रिक के परिणामों में कुल पास प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकत हैं।
ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
- सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर बीएसईबी 10वीं स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें और प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद फॉर्म को जमा करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- जल्दी करें! CUET UG 2023 के आवेदन में करेक्शन करने की लास्ट डेट आज