Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम को आज बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से घोषित कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चीफ आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणामों को घोषित किया। इस साल की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इसमें शिवांकर कुमार ने बाजी मारते हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम में टॉप किया है। बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि वह परीक्षा के सभी टॉपर्स को पुरस्कार देगा।
क्या मिलेगा पुरुस्कार
इस साल के टॉपर्स को बिहार बोर्ड तरफ से रिवार्ड दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि इस परीक्ष के टॉपर्स को प्राइज दिया जाएगा, जो कि इस प्रकार है।
- प्रथम रैंक धारक को रुपये 1 लाख रुपये का का नकद पुरस्कार और एक लैपटॉप मिलेगा।
- दूसरे स्थान पर रहने वाले को75,000 और एक लैपटॉप दिया जाएगा।
- तीसरे रैंक धारक को 50,000 और एक लैपटॉप मिलेंगे।
ये हैं टॉप 3 रैंक के रैंकर्स
पहले स्थान शिवांकर कुमार रहे
दूसरे स्थान पर 488 अंक के साथ आदर्श कुमार रहे
तीसरे स्थान पर 486 अंक के साथ आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन रहे।
लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
जारी किए गए परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 4,52,302 विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन, 524965 को सेकेंड डिवीजन तथा 380732 विद्यार्थियों को थर्ड डिवीजन प्राप्त हुई। फर्स्ट डिवीजन पाने वाले कुल 4,52,302 विद्यार्थियों में 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां हैं। बिहार बोर्ड द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, इस साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर स्कोर किया है।
पिछले साल से अच्छा रहा रिजल्ट
जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं या मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,94,781 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 8,22,587 लड़के और 8,72,194 लड़कियां हैं। इस का पास परसेंटेज पिछली बार के 81.04 प्रतिशत से बढ़कर 82.91 फीसदी रहा।
ये भी पढ़ें- UP में किस जिले से यमुना नदी की होती है एंट्री, जानें