Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Bihar Board 10th registration Form 2024: 10वीं के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें अब क्या है आखिरी तारीख

Bihar Board 10th registration Form 2024: 10वीं के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें अब क्या है आखिरी तारीख

Bihar Board 10th registration 2024: अगले साल बिहार बोर्ड 2024 की 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 14, 2023 11:15 IST, Updated : Oct 14, 2023 11:15 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar Board 10th registration Form 2024: अगले साल बिहार बोर्ड 2024 की 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब छात्रों के पास आवेदन पत्र जमा करने के लिए 18 अक्टूबर तक का समय है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जमा कर सकते हैं।

इस संबंध में बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से 2024 के लिए कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट सेकेंडरी.biharboardonline.com पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें।
  • एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने या शुल्क भुगतान करने में किसी भी असुविधा के मामले में, हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement