Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब इन 21 यूनिवर्सिटीज पर होगा बड़ा एक्शन, यूजीसी ने दिया था फर्जी करार; देखें नाम

अब इन 21 यूनिवर्सिटीज पर होगा बड़ा एक्शन, यूजीसी ने दिया था फर्जी करार; देखें नाम

देश भर में 21 यूनिवर्सिटीज पर अब कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। केंद्र ने सभी राज्य की सरकारों से इन 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 17, 2024 12:22 IST, Updated : Dec 17, 2024 12:22 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

केंद्र सरकार ने देश की 21 यूनिवर्सिटीज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कुछ माह पहले यूजीसी ने इन 21 यूनिवर्सिटीज की पोल खोलकर फेक यूनिवर्सिटी करार दिया था। अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को देश की संसद के सामने रखा और सभी 21 “फेक यूनिवर्सिटीज” की लिस्ट शेयर की। साथ ही संबंधित राज्य सरकारों से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। इन 21 “फेक यूनिवर्सिटीज” में से अधिकतम 8 दिल्ली में चल रहे हैं।

Related Stories

लोकसभा में दी जानकारी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में इस लिस्ट की घोषणा की। फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट www.ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर उपलब्ध है। बता दें कि मंत्रालय इन संस्थानों को स्वयं को 'यूनिवर्सिटी' के रूप में गलत तरीके से पेश करके छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने से रोकने के लिए कदम उठा रहा है। 

IANS ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने के अलावा, यूजीसी/सरकार द्वारा ऐसे 'फेक यूनिवर्सिटीज' के खिलाफ अन्य कदम भी उठाए गए हैं।

राज्य मंत्री ने बताए बजट

इसके अलावा, शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि 2023-24 की तुलना में 2024-25 में उच्च शिक्षा विभाग के बजट अलॉटमेंट में कुल मिलाकर 2875.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2024-25 में विभाग का कुल बजट 47,619.77 करोड़ रुपये था, जबकि 2023-24 में यह 44,744.48 करोड़ रुपये था।

राजस्थान में उच्च शिक्षा संस्थानों पर सार्वजनिक खर्चे से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि फाइनेंशियल 2024-25 में 30 नवंबर 2024 तक राजस्थान में 3 केंद्रीय वित्तपोषित उच्च शिक्षा संस्थानों आईआईटी जोधपुर, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर और राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को कुल 556.86 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा, राजस्थान में आईआईएम उदयपुर और आईआईआईटी कोटा की स्थापना के लिए 535.99 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

ये रहे 21 फेक यूनिवर्सिटीज के नाम

दिल्ली

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस
  • कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, दरियागंज
  • यूनाइटेड नेशन यूनिुवर्सिटी
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूडिशल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लॉयमेंट
  • अध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी)

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ
  • महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपेन यूनिवर्सिटी)
  • भारतीय शिक्षा परिषद

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टर्नेटिव मेडिसीन एंड रिसर्च

केरल

  • इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑप प्रोफेटिक मेडिसिन (IIUPM)
  • सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी

कर्नाटक

  • बड़ागांवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

महाराष्ट्र

  • राजा अरबिक यूनिवर्सिटी

पुडुचेरी

  • श्री बोद्धी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

पश्चिम बंगाल

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन
  • इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement