वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) चरणबद्ध तरीके से जल्द ही फिर से खुल जाएगा। जब से कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था, तब से ही बीएचयू बंद है। इसे खोलने का निर्णय मंगलवार की शाम को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय, संकाय, विभाग और हॉस्टल स्तर पर अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी।
इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर, विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। सभी संबंधित विभागों को हॉस्टलों के सैनिटाइजेशन का काम पूरे करने के लिए कहा गया है। इस बीच कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से जारी रहेंगी। बीएचयू के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग अपनी जरूरतें विश्वविद्यालय प्रशासन को बता सकते हैं।