![सांकेतिक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
BHU UG Admission 2023: बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की तरफ से रेगुलर छात्रों के लिए ग्रेजुएशन एंट्रेंस 2023 के लिए बीएचयू यूजी राउंड 1 अलॉटमेंट लिस्ट आज यानी 5 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट परिणाम आधिकरिक वेबसाइट bhonline.in पर जाकर देख सकते हैं। सीट आवंटन परिणाम शाम 6:30 बजे के बाद प्रकाशित किया जाएगा।
रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए सीट अलॉटमेंट के कुल 8 राउंड होंगे। जो नीचे लिस्ट के रूप में बताए गए हैं-
शेड्यूल
- राउंड 1 सीट अलॉटमेंट- 5 अगस्त
- राउंड 2 सीट अलॉटमेंट- 7 अगस्त
- राउंड 3 सीट अलॉटमेंट- 9 अगस्त
- राउंड 4 सीट अलॉटमेंट- 10 अगस्त
- राउंड 5 सीट अलॉटमेंट- 11 अगस्त
- राउंड 6 सीट अलॉटमेंट- 12 अगस्त
- राउंड 7 सीट अलॉटमेंट- 13 अगस्त
- राउंड 8 सीट अलॉटमेंट- 14 अगस्त
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक मॉप अप राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू होगी, जो 18 अगस्त 2023 तक चलेगी। मॉप-अप राउंड 1 का परिणाम 19 अगस्त को जारी किया जाएगा और मॉप-अप राउंड 2 का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण करने के लिए उन्हें 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। यदि उम्मीदवारों को एंट्रेंस की पेशकश की जाती है, तो भुगतान की गई फीस देय शुल्क में समायोजित की जाएगी। यदि उन्हें कम योग्यता के कारण प्रवेश नहीं मिलता है, तो भुगतान किए गए ₹1000 उन्हें वापस किए जाएंगे; और यदि उन्हें सीटों की पेशकश की जाती है लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते हैं, तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी।