Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. भोपाल: सीएम मोहन यादव ने बच्चों को बांटे लैपटॉप, 25 हजार रुपये भी दिए, 89710 छात्रों को मिला लाभ

भोपाल: सीएम मोहन यादव ने बच्चों को बांटे लैपटॉप, 25 हजार रुपये भी दिए, 89710 छात्रों को मिला लाभ

मोहन यादव ने इसी महीने की शुरुआत में छात्रों को स्कूटी दी थी। कुल 7 हजार 900 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला था। अब बच्चों को लैपटॉप भी दी गई है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Feb 21, 2025 14:43 IST, Updated : Feb 21, 2025 14:43 IST
Mohan Yadav
Image Source : X/MOHANYADAV गीता को लैपटॉप देते सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य में शिक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बच्चों का मनोबल ऊंचा करने और उनकी मदद के लिए उन्होंने लैपटॉप बांटे हैं। कुल 89000 छात्र-छात्रक्षाओं को लैपटॉप दिए जाएंगे। इससे पहले 12वीं में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कूटी बांटी गई थी। कुल 7 हजार 900 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से लैपटॉप बांटे। ये लैपटॉप 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89710 स्टूडेंट्स को मिले।

गीता को मिला लैपटॉप

प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को लैपटॉप दिया गया। सरकार अन्य छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेगी। इससे साफ है कि बच्चों के खाते में लैपटॉप के पैसे पहुंचेंगे और उनके पास अपनी मर्जी का लैपटॉप खरीदने की छूट होगी। इस स्कीम के तहत राज्य के 89 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों के खाते में कुल 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा "विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार। आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के 89 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप हेतु ₹224 करोड़ की राशि का अंतरण किया, सभी होनहार विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 'विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश' की नींव का पत्थर आप सभी प्रतिभावान बच्चे ही हैं, लैपटॉप की राशि मिलने के पश्चात निश्चित ही आप सभी को डिजिटल शिक्षा से जुड़कर उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। आप खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें; मध्यप्रदेश सरकार आपकी शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

छात्रों को स्कूटी दे चुकी है सरकार

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी देने के वादे को पूरा किया था। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था "हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्य प्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement