Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बंगाल सरकार नयी शिक्षा नीति को लेकर अपने रुख पर पुनर्विचार करे : राज्यपाल जगदीप धनखड़

बंगाल सरकार नयी शिक्षा नीति को लेकर अपने रुख पर पुनर्विचार करे : राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से कहा कि उसे नयी शिक्षा नीति को नहीं लागू करने संबंधी अपने रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। धनखड़ ने नयी शिक्षा नीति को ‘‘शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 09, 2020 11:11 IST
Bengal government should reconsider its stand on new...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Bengal government should reconsider its stand on new education policy Governor Jagdeep Dhankar

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से कहा कि उसे नयी शिक्षा नीति को नहीं लागू करने संबंधी अपने रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। धनखड़ ने नयी शिक्षा नीति को ‘‘शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।’’ राज्यपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी के द्वारा पूरे मन से नयी शिक्षा नीति को लागू किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल ही नयी शिक्षा नीति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह देश की संघीय व्यवस्था को कमजोर करती है और राज्य में उसे निकट भविष्य में लागू नहीं किया जाएगा। चटर्जी सोमवार को ‘उच्च शिक्षा को बदलने में नयी शिक्षा नीति की भूमिका’ पर राज्यपालों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement