
Bank of Baroda Recruitment: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जानकारी दे दें इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को एक्सटेंड किया गया है। ऐसे में इच्छुक और उम्मीदवार अब इस भर्ती के लिए 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 थी।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 518 पदों को भरा जाएगा।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करेंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें जनरल, ओबीसी, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये+टैक्स+पेमेंट गेटवे चार्ज का भुगतान करना होगा।वहीं एससी, एससटी, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को 100 रुपये+टैक्स+पेमेंट गेटवे चार्ज का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। संबधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।