Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकली है भर्ती, जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकली है भर्ती, जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 22, 2025 11:06 IST, Updated : Feb 22, 2025 11:07 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।  

वैकेंसी डिटेल  

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 518 पदों को भरा जाएगा।

  • सूचना प्रौद्योगिकी: 350 पद
  • व्यापार और विदेशी मुद्रा: 97 पद
  • रिस्क मैनेजमेंट: 35 पद
  • सिक्योरिटी: 36 पद

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है जिसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त माना जाता है, उसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का समूह चर्चा और/या साक्षात्कार होता है। केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया नहीं जा सकता है।

ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 225 होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर उपरोक्त अनुभाग / परीक्षण द्विभाषी, यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे।

आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है। उम्मीदवार को गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, भले ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई हो या नहीं और भले ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो या नहीं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement