Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अरुणाचल प्रदेश में फेक नियुक्ति पत्र जारी करने पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 256 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

अरुणाचल प्रदेश में फेक नियुक्ति पत्र जारी करने पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 256 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

अरुणाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के 256 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार ने फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में इन कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को आदेश दे दिए गए हैं।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Nov 24, 2023 15:07 IST, Updated : Nov 24, 2023 15:08 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अरुणाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग की औपचारिकताओं को पूरा किए बिना संबंधित अधिकारियों को ‘‘फर्जी’’ नियुक्ति आदेश देने के आरोप में 256 शिक्षकों, लिपिकों और सहायक कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य शिक्षा आयुक्त अमजद टाक ने कथित अनियमितताओं का विश्लेषण करने के लिए गठित एक जांच समिति की जांच के बाद विभिन्न जिलों में नियुक्त इन कर्मचारियों को सेवाओं से बर्खास्त करने के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। 

'नियुक्ति पत्र कभी जारी नहीं किए गए थे'

जांच में पाया गया कि ऐसे नियुक्ति पत्र "प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से कभी जारी नहीं किए गए थे"। आदेशों से पता चला कि "बड़ी संख्या में प्राइमरी टीचर (पीआरटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), उच्च और निम्न श्रेणी के लिपिक (यूडीसी और एलडीसी) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) ने नियुक्ति आदेश प्रस्तुत करके अपना पद सुरक्षित कर लिया था। बाद में पता चला कि यह धोखाधड़ी थी।" 

'प्रशासनिक कार्रवाई होगी शुरू' 

टाक ने कहा, "सभी अवैध नियुक्तियां विभिन्न अधिकारियों ने की थी और मामले में जांच जारी है। अब तक लोंगडिंग जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक उप निदेशक को अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया है। मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।" 

'सीएम ने दिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जांच के आदेश'

अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पहले ही मामले को स्टेट पुलिस की एक स्पेशल जांच टीम को सौंपने का आदेश दे चुके हैं। शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े और फर्जी नियुक्ति आदेशों को लेकर प्राथमिकी(FIR) दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admissions: एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सेलेक्शन प्रोसेस

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail