
अगर आप भी CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया cuet.nta.nic.in पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की लिस्ट?
कैंडिडेट्स 22 मार्च रात 11:50 बजे तक CUET UG 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 मार्च (रात 11:50 बजे) है। आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 24 मार्च को खुलेगी और 26 मार्च (रात 11:50 बजे) को बंद होगी।
परीक्षा मई-जून में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड, परीक्षा शहर की सूचना पर्ची, उत्तर कुंजी और परिणाम तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- कैंडिडेट्स इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करें।
- खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
CUET UG 2025 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एजेंसी ने उम्मीदवारों से विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की पात्रता/आवश्यकताओं को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है। किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी एनटीए से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।