Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. मेडिकल फील्ड के अलावा ये हैं दुनिया की सबसे कठिन डिग्रियां, हर कोई नहीं कर पाता हासिल

मेडिकल फील्ड के अलावा ये हैं दुनिया की सबसे कठिन डिग्रियां, हर कोई नहीं कर पाता हासिल

जीवन में अगर किसी को कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। 12वीं करने के बाद लोग अलग-अलग डिग्री की पढ़ाई करने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कठिन डिग्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो हर कोई हासिल नहीं कर पाता है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jan 31, 2025 18:13 IST, Updated : Jan 31, 2025 18:13 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

हर छात्र के जीवन में एक समय आता है जब उसे अपने भविष्य को बनाने के लिए सही फैसला लेना पड़ता है। हर छात्र अपनी इच्छा और सपने के मुताबिक एक कोर्स को चुनते हैं और तय करते हैं कि उसमें डिग्री हासिल करने के बाद वो अपने सपने को पूरा कर लेंगे। कुछ डिग्रियां ऐसी हैं जो अधिकतर लोग हासिल कर लेते हैं मगर वहीं कुछ डिग्रियां ऐसी भी हैं जो बहुत कठिन होती हैं और उन्हें हर कोई हासिल नहीं कर पाता है। आप सभी को यह तो पता ही होगा कि इसमें से एक डिग्री मेडिसिन यानी मेडिकल फील्ड की है। इसके लिए बहुत सारी पढ़ाई, लगन और तेज दिमाग की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मेडिकल फील्ड के लिए अलावा कौन-कौन सी डिग्रियां हासिल करना कठिन है? आइए आपको बताते हैं।

1. LAW (कानून)

कानून की पढ़ाई करना और उसकी डिग्री हास बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। इसमें जिसमें छात्रों को जटिल कानूनी ढांचों, कानूनों और केस लॉ को समझना और पढ़ना होता है। लॉ यानी कानून के छात्र दुनिया की सबसे कठिन डिग्री में से एक में विश्लेषणात्मक तर्क कौशल, कानूनी शोध क्षमता और प्रेरक तर्क तकनीक विकसित करते हैं।

2. Architecture (वास्तुकला)

यह कोर्स कलात्मक रचनात्मकता को टेक्निकल प्रोफिसिएंसी के साथ जोड़ती है। इस डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्रों को वास्तुकला ड्रा करने, बिल्डिंग बनाने और संरचनात्मक इंजीनियरिंग सहित तमाम जरूरी विषयों में महारत हासिल करना होता है।

3. Mathematical Sciences (गणितीय विज्ञान)

मैथमेटिकल साइंस में कई तरह के सब्जेक्ट शामिल होते हैं। इसमें शुद्ध गणित, अप्लाइड मैथ और सांख्यिकी यानी स्टैटिस्टिक्स शामिल होते हैं। इसमें स्टूडेंट को अब्स्ट्रैक्ट मैथमेटिकल कॉन्सेप्ट, कठिन रिजल्ट और एडवांस कम्प्यूटेशनल मेथड से निपटना पड़ता है। यही कारण है कि यह बहुत कठिन डिग्रियों में से एक है। डिग्री हासिल करने के लिए स्टूडेंट को मैथमेटिकल रिजनिंग, प्रॉब्लम-सॉल्विंग टास्क और लॉजिकल थिंक में बेस्ट होना पड़ता है।

4. Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बिजली, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म और इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई करनी होती है। इससे दूरसंचार, बिजली प्रणाली और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा मिलता है। स्टूडेंट इस डिग्री की पढ़ाई करते समय सर्किट सिद्धांत, सिग्नल प्रोसेसिंग, सेमीकंडक्टर डिवाइस और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड थ्योरी जैसे कठिन विषयों को अच्छे से समझते हैं।

ये भी पढ़ें-

CGPSC PCS Prelims Admit Card 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

जल्द ही शुरू होने वाला है NEET UG 2025 का रेजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement