Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. AP EAMCET 2020: इस दिन से शुरू होगी वेब काउंसलिंग, जानिए डिटेल

AP EAMCET 2020: इस दिन से शुरू होगी वेब काउंसलिंग, जानिए डिटेल

AP इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) 2020 वेब काउंसलिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। APEAMCET-2020 के सभी योग्य और योग्य उम्मीदवार जो बीई / बीटेक / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं वे वेब काउंसलिंग

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 20, 2020 11:36 IST
AP EAMCET 2020 web counselling to begin from this date- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE AP EAMCET 2020 web counselling to begin from this date

AP EAMCET 2020: AP इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) 2020 वेब काउंसलिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। APEAMCET-2020 के सभी योग्य और योग्य उम्मीदवार जो बीई / बीटेक / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं वे वेब काउंसलिंग प्रक्रिया जिसमें प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान और प्रमाणपत्र सत्यापन आधिकारिक वेबसाइट - apeamcet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

एपी ईएएमसीईटी 2020 वेब काउंसलिंग: शुल्क भुगतान

प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान: वेब साइट एपेमेटेट में "पे प्रोसेसिंग फीस" लिंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / (या) नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से 1200 रुपये (ओसी / बीसी के लिए) और 600 रुपये (एससी / एसटी के लिए)।
प्रवेश के लिए पात्रता:

उम्मीदवार APEAMCET-2020 परीक्षा में योग्य होंगे और एक रैंक प्राप्त करेंगे। उम्मीदवार 10 + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। समूह के विषयों में OC उम्मीदवारों ने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक [44.5 प्रतिशत और उससे अधिक] प्राप्त किए होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (बीसी / एससी / एसटी) ने समूह के विषयों में 40 प्रतिशत अंक (39.5 प्रतिशत और अधिक) प्राप्त किए होंगे। उम्मीदवार 31-12-2020 के अनुसार 16 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे।

उम्मीदवारों द्वारा उत्पादित प्रमाण पत्रों की सूची (सभी मूल प्रमाण पत्र और जेरोक्स प्रतियों के दो सेट):

1) APEAMCET-2020 रैंक कार्ड।

2) APEAMCET-2020 हॉल टिकट।

3) मार्क्स का ज्ञापन (इंटर या इसके समकक्ष)।

4) जन्म तिथि (एसएससी या इसके समतुल्य मेमो) का प्रमाण।
 5) स्थानांतरण प्रमाणपत्र (T.C)

6) छठी से इंटरमीडिएट तक का अध्ययन प्रमाण पत्र

7) ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का दावा करना चाहते हैं, जो ओसी उम्मीदवारों के लिए MeeSeva से वर्ष 2020-21 के लिए वैध ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

8) क्वालीफाइंग परीक्षा के 7 साल से पहले के लिए निवास प्रमाण पत्र यानी इंटर या निजी उम्मीदवारों के संबंध में इसके समकक्ष।

9) गैर-स्थानीय उम्मीदवारों के संबंध में तहसीलदार से आंध्र प्रदेश के बाहर रोजगार की अवधि को छोड़कर 10 साल की अवधि के लिए पिता / माता का आंध्र प्रदेश निवास प्रमाण पत्र।

10) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी बीसी / एसटी / एससी के मामले में एकीकृत सामुदायिक प्रमाण पत्र।

11) 01.01.2017 को या उसके बाद जारी किए गए सभी स्रोतों से माता-पिता का आय प्रमाण पत्र या श्वेत राशन कार्ड (उम्मीदवार का नाम और या तो माता-पिता का नाम राशन कार्ड में परिलक्षित होना चाहिए) जो ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति का दावा करते हैं।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement