Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. AISSEE 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें किस तारीख तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

AISSEE 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें किस तारीख तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

AISSEE 2024 Answer Key: सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए एआईएसएसईई 2024 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवरों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आज यानी 25 फरवरी को एआईएसएसईई 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: February 25, 2024 15:31 IST
AISSEE 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE AISSEE 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी

AISSEE 2024 Answer Key: सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए एआईएसएसईई 2024 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवरों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आज यानी 25 फरवरी को एआईएसएसईई 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।

कब तक उठा सकते हैं आपत्ति

एनटीए के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एआईएसएसईई 2024 प्रारंभिक उत्तर कुंजी 27 फरवरी 2024 को शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। आवेदक अपनी जन्मतिथि और आवेदन संख्या के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करके प्रारंभिक उत्तर कुंजी देख सकते हैं। 

साथ ही, जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को  200 (केवल दो सौ रूपये) प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार 27 फरवरी 2024 तक आपत्ति उठा सकते हैं। 

आंसर-की कैसे करें चेक और कैसे उठाएं आपत्ति 

  • AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद “एआईएसएसईई-2024 की ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं, रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं और अनंतिम उत्तर कुंजी का प्रदर्शन” पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को AISSEE उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें
  • फिर उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसके बाद “उत्तर कुंजी देखने/चुनौती देने के लिए क्लिक करें”
  • इसके बाद यदि कोई हो तो आपत्तियां उठाएं।
  • फिर आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। 

Direct link- https://aissee.ntaonline.in/frontend/web/answer-key-challenge/login-answer

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 भर्ती के लिए आवेदन करने की कल लास्ट डेट, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

आईआईटी मद्रास में समर फेलोशिप के लिए करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कितना मिलेगा स्टाइपेंड
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement