Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. School Reopening Date: आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, राज्य ने जारी किए दिशानिर्देश

School Reopening Date: आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, राज्य ने जारी किए दिशानिर्देश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण सभी स्कूल पांच महीने से बंद हैं

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2020 12:52 IST
Andhra Pradesh schools to reopen from November 2, state...- India TV Hindi
Image Source : PTI Andhra Pradesh schools to reopen from November 2, state issues guidelines

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण सभी स्कूल पांच महीने से बंद हैं।छात्रों के लिए कक्षाएं वैकल्पिक दिनों पर आयोजित की जाएंगी।  रेड्डी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सकूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, ''विषम संख्या वाले ग्रेड के लिए कक्षाएं एक दिन में आयोजित की जाएंगी, जबकि सम-विषम ग्रेड के छात्र अगले दिन भाग लेंगे.''

आंध्र प्रदेश के सीएम ऑफिस ने कहा है कि कक्षा 1, 3,5,7,9 की एक दिन कक्षाएं होंगी, जबकि 2,4,6,8 की अगले दिन कक्षाएं होंगी। 750 छात्रों से ऊपर के स्कूलों में प्रति सप्ताह दो दिन कार्य दिवस होंगे, और 750 से कम छात्रों वाले स्कूलों में प्रति सप्ताह तीन कार्य दिवस होंगे।

आंध्र प्रदेश के सीएम ऑफिस ने कहा है कि हाथ की सफाई और शारीरिक दूरी अनिवार्य रहेगा। भीड़ होने से रोकने के लिए छात्रों को छोटे वर्गों में विभाजित किया जाएगा। ये दिशानिर्देश नवंबर में लागू किए जाएंगे। आगे के फैसले दिसंबर में लिए जाएंगे। जो स्कूल नहीं जा सकते उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76 लाख के करीब हो गया है, मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 46,791 नए मामले सामने आए हैं और 587 मौतें हुई हैं, इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 75,97,064 हो गए हैं। जिसमें 7,48,538 सक्रिय मामले, 67,33,329 रिकवर मामले और 1,15,197 मौत शामिल हैं। इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर मंगलवार देश को संबोधित भी किया और लोगों से अपील की है कि वो पूरी सावधानी बरतें क्योंकि लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना वायरस नहीं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement