Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JNU में भी होगी ऑनलाइन मोड में पढ़ाई, इस तारीख तक के लिए लिया गया फैसला

JNU में भी होगी ऑनलाइन मोड में पढ़ाई, इस तारीख तक के लिए लिया गया फैसला

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए JNU ने कक्षाएं को ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली-NCR में AQI लेवल गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 19, 2024 9:12 IST, Updated : Nov 19, 2024 9:26 IST
JNU में क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी
Image Source : FILE JNU में क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी

पूरे दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेहद खतनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से यहां के एयर क्वालिट 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच गई है। इसको देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने दिल्ली और एनसीआर में गंभीर प्रदूषण और खतरनाक AQI लेवल  का हवाला देते हुए कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है। JNU ने कक्षाओं को 22 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया है। 

वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 12वीं तक की सारी भौतिक यानी फिजिकल कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि  माध्यमिक शिक्षा निदेशक हरियाणा के निर्देशों के अनुसार, AQI की स्थिति का आकलन करने के बाद, गुरुग्राम में 12वीं तक की सभी भौतिक क्लासेस 19 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक (या तब तक) निलंबित रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि 12वीं तक की सभी क्लासेस अब ऑनलाइन मोड में चलेंगी। 

गौतमबुद्धनगर के अलावा इन जिलों के स्कूल बंद 

इसके अलावा यूपी के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि खराब एयर क्वालिटी के कारण दिल्ली सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के स्कूलों में फजिकल कक्षाओं को बंद करने को कहा गया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाई जाएंगी। बता दें कि बीते कल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, कि दिल्ली- एनसीआर में 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी। 

दिल्ली-NCR अभी गैस चैंबर बन हुआ है। यहां के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में पहुंच गया है। आप कह सकते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है। कई इलाकों में तो AQI 500 को टच कर चुका है। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इसे जिले में बंद हुईं 12वीं तक सभी फिजिकल क्लास, जानें कब तक के लिए जारी हुआ आदेश

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail