चक्रवाती तूफान 'माइचौंग' के कारण हो रही लगातार बारिश ने आज काफी कोहराम मचा रखा है। दक्षिण भारत के कई राज्य में इस वक्त भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। जल्द ही माइचौंग चक्रवात रौद्र रूप ले सकता है। मौसम विभाग की ओर से इस चक्रवात को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी को देखते हुए तमिल नाडु सरकार ने कई जिलों के स्कूल, कॉलेज आदि सार्वजिनक संस्थान बंद कर दिए हैं।
जारी किया गया नोटिस
तमिलनाडु सरकार की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया कि चक्रवाती तूफान 'माइचौंग' के कारण, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सरकारी कार्यालय 05 दिसंबर को बंद रहेंगे। ये नोटिस चीफ सेक्रेटरी शिवदास मीना की तरफ से जारी किया गया है।
चीफ सेक्रेटरी शिवदास मीना ने नोटिस में कहा कि इन जिलों में जरूरी चीजों वाले सभी विभाग जैसे पुलिस, फायर सर्विस, लोकल बॉडिज, दूध सप्लाई, वाटर सप्लाई, हॉस्पिटल/मेडिकल शॉप्स, पावर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, फ्यूल पंप, होटल/रेस्टोरेंट आदि और डिजास्टर रिलीफ वाले विभाग सभी खुले रहेंगे।
कई हिस्सों में तेज बारिश
जानकारी दे दें कि चक्रवात मिचौंग के तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। साथ ही कांचीपुरम के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु में इस कारण कई जगह गंभीर जलजमाव हो गए हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से करीब 15 लोगों को रेस्क्यू किया है। वहीं, खतरे के निशान से ऊपर बह रही बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
HPSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन
आज से खुल गए CTET 2024 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, यहां डायरेक्ट लिंक से करें सुधार